नयी दिल्ली । भारत के तीन दिन के दौरे पर आये भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात की।
डॉ. शेरिंग राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मिले। इस अवसर पर उनका भव्य एवं पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। कोविंद ने गर्मजोशी से हाथ मिलकर शेरिंग का स्वागत किया। उन्होंने उनके स्वागत में कहा कि वह भारत और भूटान के राजनयिक संबंधों की स्वर्ण जयंती वर्ष में भूटान के प्रधानमंत्री और उनके साथ आये प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुये प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भूटान के तीसरे आम चुनाव के नतीजों पर भारत अपनी प्रसन्नता व्यक्त करता है और उसमें प्रधानमंत्री शेरिंग की पार्टी की सफलता पर उन्हें बधाई भी देता है। उन्होंने कहा कि भारत भूटान के सामाजिक आर्थिक विकास एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना को प्राथमिकता के आधार पर समर्थन देने का संकल्प व्यक्त करता है। शेरिंग दो दिन पहले भारत की यात्रा पर आये थे। शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी।