मैक्सिकाे सिटी। मैक्सिको के घनी आबादी वाले इजतापालापा क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक घर में लगी आग में सात बच्चों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह आग बुइनाविस्ता क्षेत्र में लगी और इसकी चपेट में आकर सात बच्चों की माैत हो गई। इनकी उम्र दो से 13 वर्ष के बीच है। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त उनके माता पिता घर पर नहीं थे।
सूत्रों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंच गई थी लेकिन किसी भी बच्चे को भीतर से नहीं निकाला जा सका था। स्थानीय टेलीविजन चैनल के मुुताबिक ठंड से बचने के लिए इनके माता पिता ने भीतर कोई उपकरण लगा था और संभवत: उसमे शार्ट सार्किट की वजह से आग लगी हो।
गौरतलब है कि इन दिनों मैक्सिको में जोरदार ठंड पड रही है और लोग अक्सर गैस अथवा किसी उपकरण की मदद से कमरों को गर्म रखने का प्रयास करते हैं।