सबगुरु न्यूज-सिरोही। साईनाथ सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को कालकाजी बावडी में श्रमदान किया गया।
विजय त्रिवेदी ने बताया कि अगर तालाब कुए बावड़ी स्वच्छ रहेंगे तो हमे पेयजल ओर उपयोगी जल शुद्ध मिलेगा। शहर के कुएं बावड़ियों को भी शुध्द पेयजल मिले उसके अनुकूल बनाया जा सकता।
साईनाथ सेवा संस्थान के युवा वोलियेन्टर ने अभियान पूर्वक शहर को स्वच्छ और हरा भरा बनाने का बीड़ा उठाया है उसी का परिणाम है नगर से अनेक सेवा भावी जन श्रमदान में हिस्सा ले रहे है और यहां कालकाजी बावडी में चैथी बार श्रमदान के बाद बावडी शुद्ध और स्वच्छ रहेगी। त्रिवेदी ने आमजन से भी आह्वान किया कि तालाबो व नदी नालो व बावडी में कुडा कचरा व पाॅलीथीन बैग न डाले।
इससे पर्यावरण को खतरा व मुकपशु, पक्षी व जलचरो का जीवन संकट में आता है। श्रमदान में संस्थान के अध्यक्ष विजय त्रिवेदी के साथ युवराज सिंह, उत्तम सगरवंशी, कमल पंजाबी, भगवान सगरवंशी, प्रकाश माली, शंकर माली, कमलेशभाई, मनीष लखानी, मनषी सगरवंशी, प्रद्युमन प्रजापत, पंकज झाला, कनुमाली, करणभाई, कैलाशमाली, पंकज वैष्णव, राजुभाई सिंधवी, अमृतभाई, हर्ष कुमार व जीतु प्रजापत शामिल थे।