मदुरई। तमिलनाडु के मदुरै में रविवार सुबह एचआईवी ग्रस्त एक युवक की सरकारी राजाजी अस्पताल में मृत्यु हो गई। युवक को रक्त जांच में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया उसका दान किया खून एक गर्भवती महिला का चढ़ाने के बाद महिला की एचआईवी की चपेट में आ गई।
पुलिस ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद से युवक अकसर उदास रहा था तथा गर्भवती महिला को उसका खून चढ़ाने के बाद एचआईवी पॉजिटिव से संक्रमित होने संबंधी मीडिया रिपोर्टाें के आने के बाद वह पूरी तरह हताश हो गया था।
उसने रामनाथपुरम जिले के तिरुचिलुवईपुरम गांव स्थित अपने घर में बुधवार को चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। बाद में उसे जीआरएच भेजा गया जहां विशेष वार्ड में इलाज के बाद भी बचाया नहीं जा सका।
जीआरएच के प्रभारी डाॅ. एस शंमुगसुंदरम ने कहा कि युवक ने रविवार तड़के खून की उल्टियां की और उसके बाद उसकी हालत लगातार बिगडती चली गई। डॉक्टरों ने उसे एक यूनिट रक्त और प्लाजमा की तीन यूनिट चढ़ाई लेकिन फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका।
युवक विरुद्धनगर जिले के शिवकाशी में एक पटाखा कारखाने में काम करता था और 30 नवंबर को उसने रक्तदान किया था। लेकिन विदेश में नौकरी के लिए चिकित्सा जांच के दौरान उसमें एचआईवी पाॅजिटिव पाया गया।