कोच्चि । दबंग दिल्ली ने दूसरे हाफ के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वारियर्स को प्रो कबड्डी लीग के दूसरे एलिमिनेटर में रविवार रात 39-28 से हरा दिया और अब एलिमिनेटर-3 में उसका मुकाबला यूपी योद्धा से होगा जिसने पहले एलिमिनेटर में यू मुम्बा को 34-29 से हराया। इस हार से बंगाल और मुंबई की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं।
दिल्ली के लिए नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत ने 19 रेड अंक हासिल किए। रविंदर पहल ने चार टैकल अंक बनाए। बंगाल वॉरियर्स ने दूसरे हाफ में धीमा प्रदर्शन किया जिसके कारण उनका पतन हुआ। मनिंदर सिंह ने 8 अंकों के साथ टॉप किया, लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला।
चंद्रन रंजीत ने एक सफल रेड के साथ दूसरे मिनट में दिल्ली का खाता खोला। बंगाल वॉरियर्स ने फिर 2-2 से बराबरी हासिल की। बंगाल वॉरियर्स ने 9वें मिनट में दिल्ली को ऑलआउट कर 7-4 की बढ़त बना ली।
15वें मिनट में मनिंदर ने बंगाल को 12-8 की बढ़त दिला दी लेकिन चंद्रन रंजीत ने दो रेड अंकों के साथ जवाब दिया। दबंग दिल्ली ने 16वें मिनट में 12-12 से बराबरी कर ली। बंगाल वॉरियर्स ने 19वें मिनट में ऑलआउट करके वापसी की और 17-12 से बढ़त बनाई। पहले हाफ की समाप्ति पर बंगाल वॉरियर्स 18-12 से आगे थे।
दबंग दिल्ली ने दूसरे हाफ में जोरदार शुरुआत की और 21वें मिनट में तीन अंक हासिल कर स्कोर 15-18 कर दिया। दिल्ली को 24-20 की बढ़त दिलाने के लिए नवीन कुमार ने 28वें मिनट में शानदार रेड की। 32वें मिनट में दबंग दिल्ली ने 33-23 की बढ़त बना ली और 39-28 पर मैच समाप्त किया।