ब्युनस । अर्जेंटीना के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो घुटने की चोट से उबर नहीं सके हैं और वर्ष 2019 के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन में खेलने नहीं उतरेंगे।
30 वर्षीय पोत्रो ने दिसंबर के मध्य में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी ताकि वह मेलबोर्न में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे आस्ट्रेलियन ओपन में खेल सकें। हालांकि घुटने की चोट के बाद उसकी सर्जरी करा चुके पोत्रो अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं जिसके कारण उन्होंने टूर्नामेंट से खुद को अलग कर लिया है।
अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने कहा,“मैं चोट से बहुत अच्छी तरह से उबर रहा हूं लेकिन फिलहाल आस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल सकूंगा। मैं प्रशंसकों को बाद में बताऊंगा कि कब मेरी वापसी होगी। लेकिन आस्ट्रेलिया में यह संभव नहीं है।”
डेल पोत्रो का करियर लंबे समय से चोटों से प्रभावित रहा है और वह 2016 में करियर की सबसे खराब 1045 रैंकिंग पर फिसल गये थे। हालांकि पोत्रो ने 2018 सत्र की समाप्ति पांचवीं रैंकिंग के साथ की। गत वर्ष उन्होंने दो एटीपी खिताब जीते और सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे।