चंदौली। उत्तर प्रदेश में चंदौली के इलिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह पकड़े जाने के डर से पशु लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक मडई में जा घुसा जिससे सात लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंदौली के इलिया क्षेत्र के उत्तर प्रदेश-बिहार राज्य सीमा क्षेत्र स्थित मालदह गांव में सड़क किनारे कल्लू राम का दस सदसीय परिवार मडई में रहता था। परिवार के सभी लोग रात में सो रहे थे। तड़केे उधर से पशुओं से भरा ट्रक वहां से गुजरा। यूपी 100 डायल के पुलिसकर्मी ट्रक का पीछा कर रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे लगे बिजली के खंबे को तोड़ता हुआ मड़ई में जा घुसा।
इस हादसे में चार महिलाएं समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा दिया। इसके बाद पथराव के कारण पुलिस पीछे हट गई। ट्रक में कई पशु बेतरतीब तरीके से बांधकर डाले गए थे। हादसे के बाद चालक भाग निकला।
मृतकों की पहचान रामकिशुन (25), सुहागिन (22), गोलू (8), निशा (10), मोनी (6), मोलू (5), तथा सामा देवी (60) के रूप में हुई है। घर का मुखिया कल्लू राम सिवान में सोया था। उनकी जान बच गई है।
इस बीच जिलाधिकारी जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी मृतकों के परिवार वालों को पांच पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है। जिलाधिकारी ने कहा है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार वालों को आवासीय पट्टा भी दिया जाएगा।
ग्रामीणों के आक्रोश काे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (नक्सल) वीरेंद्र यादव ने इलिया चौकी प्रभारी अशोक यादव, इंस्पेक्टर नागेन्द्र प्रताप सिंह समेत पांच आरक्षियों को निलंबित कर दिया है। चकिया थाना प्रभारी अश्वनी चौबे को लाइन हाजिर कर दिया है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।