बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मंगलवार रात सतरिख कस्बा निवासी 19 वर्षीय रामधन अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। इस दौरान लड़की के परिजनों को जानकारी हो गई और उन्होंने रामधन की जमकर पिटाई कर उसके गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल रामधन की कुछ देर बाद मृत्यु हो गई।
इस मामले में रामघन के पिता मैकू लाल ने लड़की के भाई संदीप प्रदीप और उनके दोस्त सियाराम तथा लड़की की मां निर्मला देवी के विरुद्ध थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रही है।