हैदराबाद। कांग्रेस ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के सत्तारुढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल होने संबंधी रिपोर्टों को खारिज किया है।
प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला सोहैल ने बुधवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अजहर ने सुबह मुझसे बात की है और मीडिया के एक वर्ग में आई इन रिपोर्टों को सिरे से खारिज किया है। कुछ लोग इस मुद्दे को लेकर मीडिया को गुमराह कर रहे हैं।
सोहैल ने अफवाहें फैलाने और बहुत से कांग्रेसी नेताओं को निशाने पर रखने की तीखी निंदा की। उन्होंने कहा कि मीडिया का एक वर्ग कुछ कांग्रेसी विधायकों के टीआरएस में शामिल होने जैसी रिपोर्ट प्रकाशित कर रहा है और इन रिपोर्टों में अजहरुद्दीन का नाम ले लिया गया।
उन्होंने कहा कि अजहर स्पष्ट कर चुके हैं कि वह कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने मुझसे कहा कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे और किसी समय टीम मैच हार जाती थी, लेकिन समूची टीम इस परिस्थिति से उबरने में एक रहती थी। अजहर ने साफ कहा है कि उनके चुनाव हार जाने के कारण कांग्रेस छोड़ने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।