Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sushma Swaraj calls congress Rafael controversy over Congress's mind - राफेल साैदे पर विवाद कांग्रेस के दिमाग में: सुषमा स्वराज - Sabguru News
होम Delhi राफेल साैदे पर विवाद कांग्रेस के दिमाग में: सुषमा स्वराज

राफेल साैदे पर विवाद कांग्रेस के दिमाग में: सुषमा स्वराज

0
राफेल साैदे पर विवाद कांग्रेस के दिमाग में: सुषमा स्वराज
Sushma Swaraj calls congress Rafael controversy over Congress's mind
Sushma Swaraj calls congress Rafael controversy over Congress's mind
Sushma Swaraj calls congress Rafael controversy over Congress’s mind

नयी दिल्ली । राफेल विमान साैदे पर पक्ष और विपक्ष में चल रही खींचतान के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में कहा कि इस सौदे को लेकर पूरे देश में कहीं कोई विवाद नहीं है, यह विवाद केवल कांग्रेस के दिमाग में है।

स्वराज ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के आनंद शर्मा के पूरक प्रश्न के जवाब में कहा राफेल सौदे को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है। पूरा देश जानता है कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने हर बिंदू तथा सवाल पर स्थिति स्पष्ट की है। यह विवाद आपके (कांग्रेस)के दिमाग में है और इसका कोई जवाब नहीं दे सकता।

शर्मा ने पूछा था कि क्या सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्ष 2015 में फ्रांस यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात का ब्यौरा सार्वजनिक करेगी। शर्मा ने कहा था कि यदि दोनों नेताओं की मुलाकात का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया जाता है तो राफेल सौदे से जुडे विवाद की सच्चाई सामने आ जायेगी। इस मुलाकात के बाद ही मोदी ने फ्रांस सरकार से उडने की हालत में तैयार 36 राफेल विमान खरीदने का एलान किया था।

इससे पहले स्वराज ने शिव सेना के संजय राउत के सवाल के जवाब में कहा कि गत 15 दिसम्बर को भारत की यात्रा पर आये फ्रांस के विदेश मंत्री के साथ उनकी राफेल सौदे को लेकर कोई बात नहीं हुई। इस बारे में कोई चर्चा निर्धारित भी नहीं थी। यह कहना गलत है कि यह चर्चा उच्चतम न्यायालय के फैसले के कारण नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि संयोग से दोनों नेताओं की मुलाकात से पहले उच्चतम न्यायालय ने राफेल सौदे से संबंधित याचिकाओं पर आदेश दिया था जिसमें हर बिन्दू पर सरकार को क्लिन चिट दी गयी थी। उन्होंने कहा कि इस आदेश के मद्देनजर फ्रांस के विदेश मंत्री आनंद महसूस कर रहे थे और वह खुशी प्रकट कर रहे थे क्योंकि उन्हें पता था कि भारत में इस सौदे को लेकर विवाद चल रहा था।