Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Surendra Singh Nagar speech on Zaber Airport Land Acquisition - जेबर एयरपोर्ट भूमि अधिग्रण प्रभावित किसानों को मिले चार गुना मुआवजा - Sabguru News
होम Delhi जेबर एयरपोर्ट भूमि अधिग्रण प्रभावित किसानों को मिले चार गुना मुआवजा

जेबर एयरपोर्ट भूमि अधिग्रण प्रभावित किसानों को मिले चार गुना मुआवजा

0
जेबर एयरपोर्ट भूमि अधिग्रण प्रभावित किसानों को मिले चार गुना मुआवजा
Surendra Singh Nagar speech on Zaber Airport Land Acquisition
Surendra Singh Nagar speech on Zaber Airport Land Acquisition
Surendra Singh Nagar speech on Zaber Airport Land Acquisition

नयी दिल्ली । समाजवादी पार्टी ने गुरूवार को राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित जेबर एयरपोर्ट के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण किये जाने के अपनाये गये तौर तरीके पर सवाल उठाते हुये प्रभावित किसानों को चार गुना मुआवजा देने की मांग की।

समाजवादी पार्टी के सुरेन्द्र सिंह नागर ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 की अनदेखी की जा रही है। किसानों में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है और उनकी भूमि हड़पी का जा रही है।

उन्होंने कहा कि जेबर एयरपोर्ट के लिए सात गांव के किसानों की भूमि अधिग्रहित की जा रही है लेकिन उन्हें भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत चार गुना मुआवजा नहीं दिया गया है। संबंधित कलेक्टर ने जेबर एयरपोर्ट की घोषणा किये जाने से कुछ दिनों पहले जेबर के आसपास के गांवों को शहरी क्षेत्र घोषित कर दिया जिसके कारण प्रभावित किसानों को मात्र दो गुना मुआवजा मिल रहा है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रभावित किसानों को चार गुना अधिक मुआवजा दिये जाने की मांग की।