अलवर । राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय छात्रों ने आज कॉलेज गेट का ताला बंद कर रोड पर नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। विद्यार्थियाें ने करीब एक घंटे तक जाम लगाए रखा। जाम लगने से वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन छात्रों ने जाम को नहीं खोला जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाइश कर जाम खुलवाया।
छात्रों ने बताया कि चुनाव के बाद कॉलेज में नियमित कक्षा नहीं लग पा रही है जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं कॉलेज में पढ़ने आते हैं लेकिन कॉलेज में पढ़ाई नहीं होने के चलते वह वापस अपने घर लौट रहे हैं इस मांग को लेकर छात्र छात्राओं में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है।
छात्र छात्राओं ने बताया कि जाम के दौरान कॉलेज प्रशासन बात करने के लिए नहीं पहुंचा इसलिए कॉलेज का मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। पुलिस ने छात्रों को मांग को सुना और कॉलेज प्रशासन से बात कराई उसके बाद मामला शांत हुआ।