जयपुर। राजस्थान पातेयवेतन वरिष्ठ अध्यापक प्रधानाध्यापक संघ 2009 के एक प्रतिनिधि मण्डल ने गुरुवार को शिक्षा मन्त्री गोविंदसिंह डोटासर तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उन्हें अपना मांग पत्र संबंधी ज्ञापन सौंपा।
संघ अपने एक सूत्रीय मांग के अनुसार पातेयवेतन वरिष्ठ अध्यापक प्रधानाध्यापकों को 2009 से नियमित पदोन्नति दिए जाने की मांग उठाई।
संयोजक दिनेश शर्मा व सहसंयोजक विजयसिंह गौड के नेतृत्व में शिक्षामन्त्री का साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्हें अवगत कराया गया कि सत्र 2009-10 में पातेयवेतन पर पदोन्नति पाने वाले राजस्थान के हजारों शिक्षकों की सत्र 2009 से नियमित पदोन्नति दी जाए।
ज्ञापन देने वालों में सीकर, अजमेर, नागौर, चूरू, राजसमन्द, जयपुर, जैसलमैर, बीकानेर, दौसा आदि जिलों के पातेयवेतन वरिष्ठ अध्यापक प्रधानाध्यापक शामिल रहे। शिक्षामन्त्री ने सात दिवस मे आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।