राजसमंद। रावत राजपूत कर्मचारी महासंघ का प्रथम अधिवेशन एवं नवनिर्वाचित विधायक अभिनंदन समारोह रविवार को बाबा रामदेव मंदिर परिसर मियाला में महासंघ अध्यक्ष सोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता तथा भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत के मुख्य आथित्य में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि आरएएस अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह चौहान व लक्ष्मण सिंह पंवार थे।
अतिथियों व नव निर्वाचित विधायक सुदर्शन सिंह रावत का स्वागत साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर महासंघ पदाधिकारियों वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानसिंह कामली, अभय सिंह मियाला, जोरावर सिंह काछबली, लक्ष्मण सिंह खोखावत, सौभाग्य सिंह ठिकरवास, नारायणसिंह, पूरणसिंह थोरिया, दलपत सिंह जवाजा, डॉ प्रह्लाद सिंह व सदस्यों ने किया।
विगत वर्ष में राज्य सरकार व केंद्र सरकार में नव चयनित जूनियर लीगल ऑफिसर मदन सिंह उंडावासन, व्याख्याता लक्ष्मण सिंह, मेल नर्स प्रताप सिंह पायरी सहित करीब 40 से अधिक समाज बंधुओं को सम्मानित किया गया। महासंघ के समारोह में रावत-राजपूत समाज के बहुल क्षेत्र मगरा मेरवाड़ा क्षेत्र को टीएसपी की तर्ज पर मगरा सब प्लान बनाकर सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण देने, जिलेवार भर्तियां करने, जिले को प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
वहीं गुर्जर समाज के लिए संचालित देवनारायण योजना की तरह मगरा क्षेत्र के रावत-राजपूत समाज के लिए आशापुरा योजना की क्रियान्वित की मांग भी उठी। देश की सीमाओं पर प्राण न्योछावर करने एवं सीमाओं की रक्षा करने के लिए रावत राजपूत समाज के योगदान को देखते हुए एवं रावत राजपूत समाज के बाहुल्य क्षेत्र अरावली की पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पहाड़ी क्षेत्र का दर्जा दिलाने की मांग भी मुख्य रूप से समारोह में उठाई गई।
नवनिर्वाचित भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि समाज एवं क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिपल चिंतन और मनन कर रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए जनता एवं कर्मचारियों की रक्षा करते हुए क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। सरकारी नौकरियों में भागीदारी बढ़ाने के लिए मगरा सब प्लान, आशापुरा योजना तथा पहाड़ी क्षेत्र का दर्जा दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करने की बात कही। जिससे की समाज और क्षेत्र को लाभ मिल सके।
आरएएस अधिकारी कृष्णपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के भविष्य को संवारने के लिए युवाओं के प्रतियोगी दौर में संवर्धन हेतु समाज का कोष बनाकर सहायता करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व थानाधिकारी चंदन सिंह खोखावत, पटवार संघ जिलाध्यक्ष मिट्ठू सिंह चौहान, सैनिक संघ अध्यक्ष सूबेदार बन्ना सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
संचालन महासंघ संयोजक प्रदीप सिंह चौहान व महामंत्री जयराम सिंह गहलोत ने किया। इस अवसर पर ललित किशोर सिंह, राजेन्द्र सिंह शक्करगढ़, मिठूसिंह छापली, जोरावर सिंह, लक्ष्मण सिंह छापली, विजय सिंह, घनश्याम सिंह ,जीवन सिंह थानेठा, मकन सिंह मियाला, सचिव संतोष सिंह, कल्याण सिंह, माधु सिंह बरजाल, भगवान सिंह जस्सा खेड़ा, सुरेंद्र सिंह सुरावत, रूप सिंह करमाल, लक्ष्मण सिंह उदयपुर, प्रेम सिंह सुजावत, पेंशनर अध्यक्ष डाउसिंह सुजावत, बलवंत सिंह पीटीआई, मुकेशपालसिंह, श्रीपाल सिंह सेंदड़ा, प्रतापसिंह बरार, आसु सिंह पीपरेलु, कालू सिंह सुजावत, भोजराज सिंह, जालम सिंह काछबली, मनोज सिंह राजवा, नैना पंवार, लक्ष्मण सिंह मसूदा, रेखा चौहान, हेमलता, तेजपाल सिंह, आनन्द सिंह, कानूनगो पन्ना सिंह, जसवंत सिंह मण्डावर, गोवर्धन सिंह, समेत अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर क्षेत्र के हजारों राज्य सरकार केंद्र सरकार में कार्यरत कर्मचारी एवं समाज बंधु मौजूद थे।