अजमेर। मकरेड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पीसांगन में रविवार को बोनस-लाभांश वितरण समारोह (वर्ष 2015-16 से 2016-17 तक) आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अजमेर डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी थे तथा अध्यक्षता प्रबंध संचालक गुलाब भाटिया ने की। मकरेडा सरपंच विजया देवी जाट, संचालक मंडल के सदस्य दिनेश सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि रहे।
मकरेड़ा दुग्ध समिति अध्यक्ष रामजीवन जाट, उपाध्यक्ष भागचंद जाट, सचिव रिद्धकरण खरवड़ एवं मकरेड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के समस्त दुग्ध उत्पादक सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा बंधन कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अजमेर डेयरी, अध्यक्ष, रामचन्द्र चौधरी ने पशुपालकों से आव्हान किया कि अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादकों को समिति स्तर पर जोड़ें जिससे की अत्यधिक पशु पालकों को संघ दवारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिल सके।
चौधरी ने नस्ल सुधार हेतु उच्च वंश के सांड-पाड़ो पर 75% अनुदान, मिनरल मिक्सचर 50% अनुदान, विभिन्न चारा फसलों के बीज 50% अनुदान, प्राथमिक पशु चिकित्सा एवं कृमि नाशक दवाइयों पर 50% अनुदान, टीकाकरण पर 50% अनुदान, पशु बीमा भामाशाह पशु बीमा योजना के अंतर्गत अनुदानित प्रीमियम राशि पर 33% पुनः अनुदान, दुग्ध उत्पादकों का जीवन बीमा (सरस सुरक्षा कवच) LIC के माध्यम से शुद्ध प्रीमियम पर 33% अनुदान, राजस्थान सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना (व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा)- शुद्ध प्रीमियम पर 33% अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाने, दुग्ध उत्पादकों के चारा जलने पर आर्थिक सहायता 2000 रुपए एवं 5000 दिए जाने, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रथम दो प्रसव पर सात लीटर घी निःशुल्क दिए जाने, सक्रिय दुग्ध उत्पादकों की 60 वर्ष से अधिक आयु पर मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता रुपए 10000 दिए जाने, रील उपकरणों के वार्षिक रख रखाव व्यय में 50% अनुदान, कृतिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को नर व मादा वत्स उत्पन्न होने पर 200 रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने सम्बन्धी जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रबंध संचालक अजमेर डेयरी ने दुग्ध उत्पादकों एवं पशु पालकों को संघ द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी के अथक प्रयासों से ही जल्द ही अजमेर डेयरी का नवनिर्मित प्रोसेसिंग प्लांट एवं पाउडर प्लांट वर्ष 2019 के अंतिम माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे अजमेर डेयरी प्लांट भारत वर्ष के अतिआधुनिक प्लांटों में सम्मलित हो जाएगा एवं देश विदेश के दुग्ध उत्पादक अजमेर डेयरी का डेयरी शिक्षा अध्य्यन करेंगे।
अजमेर डेयरी दवारा पंचायत समिति स्तरिय कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अजमेर डेयरी के उप प्रबंधक लादू राम चौधरी एवं महिला सहायक प्रबंधक के कार्यों की सराहना की साथ ही अजमेर डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी दवारा ग्रामवासियों एवं दूध उत्पादकों द्वारा किए गए भव्य स्वागत के लिए सभी का हार्दिक धन्यवाद दिया गया।