नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट प्रबंधन ने तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह काे आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच वनडे तथा तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज़ में आराम दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने मंगलवार को आगामी सीरीज़ के लिये टीम की घोषणा कर दी जिसमें बुमराह काे सीमित ओवर प्रारूप के लिये आराम दिया गया है जबकि उनकी जगह मोहम्मद सिराज को आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिये टीम में शामिल किया गया है। सिद्धार्थ कौल को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज़ के लिये राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।
बीसीसीआई ने जारी आधिकारिक बयान में कहा,“ बुमराह को अत्याधिक गेंदबाज़ी के मद्देनज़र आराम दिया गया है क्योंकि भारत को फरवरी-मार्च में आस्ट्रेलिया से वनडे तथा ट्वंटी 20 सीरीज़ खेलनी है।” बुमराह ने सोमवार को संपन्न हुयी ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत में 157.1 ओवर गेंदबाजी की थी जो किसी अन्य तेज़ गेंदबाज़ की तुुलना में सर्वाधिक है। इतना ही नहीं वर्ष 2018 में भी बुमराह तीनों प्रारूपों में 511.3 ओवर फेंकने के साथ सर्वाधिक गेंदबाजी करने के मामले में दुनिया के दूसरे गेंदबाज़ रहे। शीर्ष पर आस्ट्रेलिया के आॅफ स्पिनर नाथन लियोन 636.3 ओवर के साथ हैं।
भारतीय चयनकर्ताओं ने सिराज को बुमराह की जगह मौका दिया है जिन्होंने अब तक वनडे में पदार्पण नहीं किया है। उन्होंने आखिरी बार मार्च 2018 में निदहास ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ ट्वंटी 20 खेला था।
सिराज वर्तमान में रेड बॉल क्रिकेट से अच्छी फार्म में चल रहे हैं और जुलाई से ही भारत ए की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने आठ मैचों में 18.04 के औसत से 47 विकेट निकाले हैं जिनमें तीन बार पारी में पांच विकेट शामिल हैं। टांटन में सिराज ने वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ 132 रन पर आठ विकेट और वॉरसेस्टर में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 134 रन पर सात विकेट का प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
अगस्त में बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों में सिराज ने 14 विकेट अपने नाम किया थे जबकि सितंबर में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 136 रन पर 11 विकेट लिये थे। हाल ही में वह न्यूजीलैंड में भारत ए का हिस्सा थे जहां उन्होंने सात विकेट लिये जबकि आखिरी रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद टीम की ओर से पंजाब के खिलाफ सात विकेट लिये थे।
न्यूजीलैंड दौरे के लिये ट्वंटी 20 टीम में शामिल किये गये सिद्धार्थ ने भारतीय टीम के लिये अब तक तीन वनडे और दो ट्वंटी 20 मैच खेले हैं जबकि सितंबर में यूएई में हुये एशिया कप में वह अफगानिस्तान के खिलाफ केवल एक ही मैच खेल सके थे। कौल न्यूजीलैंड में भारत ए टीम का भी हिस्सा थे और 50 ओवर प्रारूप में तीन मैचों में वह सात विकेट लेकर सबसे सफल रहे थे। रणजी ट्रॉफी में वह अब तक पंजाब के लिये पांच मैचों में 22 विकेट के साथ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं।
भारत 12 जनवरी से सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगा जिसके बाद वह न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होगा जहां 23 जनवरी से वनडे सीरीज़ शुरू होनी है। इसके बाद भारतीय टीम फरवरी में कीवी टीम के खिलाफ तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी।
आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम- विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन,अंबाटी रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी 20 टीम- विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।