जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में बजरी की कमी से राहत दिलाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता हैं।
गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि राज्य में बजरी की कमी से जूझ रही जनता को जल्द से जल्द राहत मिले यह हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बजरी खनन के सम्बन्ध में न्यायिक प्रकरणों का परीक्षण कर विभाग तीव्र गति से कार्य करे ताकि बजरी की कमी पूरी की जा सके।
उन्होंने बजरी के विकल्प के तौर पर मैन्युफेक्चर्ड सैंड (एमसैण्ड) के उपयोग की सम्भावनाएं तलाश कर इस सम्बन्ध में शीघ्र ही नीति बनाई जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बजरी माफिया पर नियंत्रण एवं अवैध खनन रोकने के लिए सभी संभावित कदम उठाने के निर्देश भी दिए।