Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ramnath Kovind will go to Prayagraj on January 17 to participate in Kumbh Mela - कुंभ मेले में हिस्सा लेने के लिये 17 जनवरी को रामनाथ कोविंद आयेंगे प्रयागराज - Sabguru News
होम Headlines कुंभ मेले में हिस्सा लेने के लिये 17 जनवरी को रामनाथ कोविंद आयेंगे प्रयागराज

कुंभ मेले में हिस्सा लेने के लिये 17 जनवरी को रामनाथ कोविंद आयेंगे प्रयागराज

0
कुंभ मेले में हिस्सा लेने के लिये 17 जनवरी को रामनाथ कोविंद आयेंगे प्रयागराज
Ramnath Kovind will go to Prayagraj on January 17 to participate in Kumbh Mela
Ramnath Kovind will go to Prayagraj on January 17 to participate in Kumbh Mela
Ramnath Kovind will go to Prayagraj on January 17 to participate in Kumbh Mela

लखनऊ । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कुम्भ मेलें में भाग लेने के लिये 17 जनवरी प्रयागराज पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को यहां बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मकर संक्रांति स्नान के बाद 17 जनवरी को कुंभ मेला का दौराना करेंगे। उन्होेने बताया कि राष्ट्रपति यहां प्रसिद्ध अक्षयवट एवं सरस्वती कूप के दर्शन भी करेंगे।

उन्होने बताया कि इससे पहले दस जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुम्भ मेले का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। इस दौरान योगी अक्षयवट के द्वार के पट खोलेंगे और सरस्वती प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और शिविरों का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

अवस्थी ने बताया कि इस दौरान योगी मेला क्षेत्र में संतों के शिविरों समेत कई स्थानों का दौरा करेंगे और मीडिया सेंटर खोलने के अलावा कुंभ पर कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने कुंभ के लिए इस बार विस्तृत व्यवस्था की है, जो 2013 के कुंभ की तुलना में दोगुना है। कुंभ का कुल क्षेत्र लगभग 1500 हेक्टेयर से बढ़ाकर 3,200 हेक्टेयर किया गया है। इस बार कुम्भ के लिये 4,300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगे जबकि पिछली बार वर्ष 2013 में इसका बजट मात्र 1,200 करोड़ रुपये था।

उन्होंने कहा, “हमने मेला क्षेत्र में लगभग 250 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया है, पहली बार टेंट सिटी में तीर्थयात्रियों के लिए शौचालय, मूलभूत सुविधाएं जैसे स्नान घाटों के पास बड़ी संख्या में चेंजिंग रूम बनाए गए हैं।” अवस्थी ने कहा कि इस कुम्भ में 15 जनवरी से 45 दिनों तक करीब 12 करोड़ के लोगों के भाग लेने की संभावना है।