अबुजा। नाइजीरिया के दक्षिणी राज्य एकिति में भीड़-भाड़ वाले बाजार में शनिवार देर रात एक ट्रक के घुस जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत होने की आशंका है।
एकिति के पुलिस प्रवक्ता कालेब इकेचुकवु के अनुसार चालक ने नियंत्रण दिया जिससे ट्रक इवोरोको के मुख्य बाजार में घुस गया और कई लोग इसकी चपेट में आए। उन्होंने कहा कि इस हादसे में कम से 20 लोग के मारे जाने की आशंका है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बचाव दल द्वारा घटनास्थल से कम से कम 20 लोगों के शव निकाले गए हैं। बीसी अयेदुन नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बस की चपेट में आने वाले अधिकतर लोग खरीदार और विक्रेता थे।
बाजार देर रात तक खुला रहता है। कई विक्रेता ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने माल को सड़क के किनारे सजा देते हैं। हादसे के समय ट्रक की गति तेज थी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।