Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पालिका ने जो काम बताए पूरे, निरीक्षण में मिले अधूरे % - Sabguru News
होम Latest news पालिका ने जो काम बताए पूरे, निरीक्षण में मिले अधूरे

पालिका ने जो काम बताए पूरे, निरीक्षण में मिले अधूरे

0
पालिका ने जो काम बताए पूरे, निरीक्षण में मिले अधूरे
शिवगंज में निरीक्षण करते विधायक संयम लोढ़ा
शिवगंज में निरीक्षण करते विधायक संयम लोढ़ा

सबगुरु न्यूज-शिवगंज । शिवगंज नगर पालिका ने रोडवेज बस स्टेण्ड पर जिस सी.सी. रोड के कार्य को पूर्ण बता दिया वो विधायक संयम लोढा के निरीक्षण के दौरान आधे अधूरी मिली।

पालिका द्वारा 25 लाख 2 हजार रूपये का 11 मई 2018 को कार्यादेश जारी किया गया और पालिका ने 25 लाख 2 हजार रूपये व्यय राशि भी बता दी। जबकि मौके पर आधा काम होना बाकी है। लोढा ने मौके पर मौजूद सहायक अभियंता से सवाल किया लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला।इस पर लोढा ने नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी सुरेश जीनगर को पूरी तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराने व भुगतान रोकने के निर्देश दिये।
लोढा ने पुलिस थाने के पास अम्बेडकर भवन कार्य का भी अवलोकन किया। इस कार्य का पहले जोर शोर से हिरागरवाडी में शिलान्यास किया गया था। लेकिन वो भूमि सरकारी न होकर किसी व्यक्ति की निजी भूमि निकली। वहां शिलान्यास समारोह की औपचारिकता में हजारो रूपये पालिका के व्यर्थ खर्च हो गये। अम्बेडकर भवन का भी कार्य नब्बे फिसदी पूर्ण बताया गया जबकि मौके पर काफी काम बाकी पाया गया।
आजाद चौक स्थित एक सार्वजनिक निर्माण में गंभीर अनियमितता पायी गई। गर्मियो में ये कार्य शुरू हो गया था। लेकिन अब तक पूरा नही हुआ है। नब्बे फिसदी कार्य पालिका ने पूर्ण बताया जबकि मौके पर आधा कार्य भी नही हुआ है। सोलह लाख के कार्यादेश के विपरित 15 लाख का कार्य पालिका बता रही है। जबकि अभी आधा काम होना बाकी है।लोढा ने तीनो कामों की तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। सहायक अभियंता से भी काम पर पूरा ध्यान देने को कहा।

लोढा के साथ भाजपा के पालिका उपाध्यक्ष मनीष सर्राफ, प्रतिपक्ष नेता अब्बास अली, प्रकाशराज मीणा, बरखा आर्य, इन्दिरा अहीर, पुष्पादेवी सेन, फैन्सी देवी, अल्पेश माली, महेन्द्र वाघेला, अशोक कुमावत, रमेश सोनी, जैसाराम माली, रणछोड सेन, छगन जरीवाला, लेहरीदेवी, सीमा देवी, लक्ष्मण आर्य, भंवरलाल, वजींगराम घांची, मुजफ्फर बेग आदि साथ थे।