दुबई। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद सोमवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
दक्षिण अफ्रीका को इस क्लीन स्वीप से चार अंक मिले जिससे वह 110 अंकों पर पहुंच गया है और इंग्लैंड से दो अंक आगे निकल गया है। भारत 116 अंकों के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर है। भारत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर अपना शीर्ष स्थान कायम रखा था।
पाकिस्तान को सीरीज हारने से एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह श्रीलंका से पिछड़कर सातवें स्थान पर खिसक गया है। पाकिस्तान ने सीरीज की शुरुआत 92 अंकों से की थी लेकिन अब उसके 88 अंक हो गए हैं। वह श्रीलंका से तीन अंक पीछे है।
इंग्लैंड के 108 अंक हैं जबकि न्यूजीलैंड के 107 अंक हैं। इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से आगे बने रहने के लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज जीतनी होगी।