बेंगलुरु, केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनात पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता डी.वी. सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस- जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन सरकार को नींद से जागने के लिए ‘बड़े ऑपरेशन’ करने की जरूरत है,भाजपा को नहीं।
श्री गौड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता मे आने के बाद से बीमार है और लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में विफल रही है। दो सौ 24 सदस्यीय विधानसभा में 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली भाजपा मजबूत है। उसको ‘ऑपरेशन लोट्स’ शुरू करने की कोई जरूरत नहीं है जैसा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता आरोप लगा रहे हैं।”
उन्होंने स्पष्ट किया , “भाजपा ने सत्तारूढ़ दल के विधायकों को प्रलोभन देने के लिये कोई ऑपरेशन नहीं चलाया है क्योंकि इस (कुमारस्वामी) सरकार को चलाने वाली दोनों पार्टियों के विधायकों में मतभेद और असंतोष से ही सरकार के चलने पर शंका हो रही है। कांग्रेस या जेडीएस के विधायकों को भाजपा अपने साथ तो नहीं ले रही फिर भी अगर यह सरकार खुद ही गिर जाती है तो भाजपा ही नयी सरकार बनायेगी।”
उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस के नेतृत्व को अपने घर पहले साफ करने की नसीहत देते हुए सवाल किया,“वे अपने विधायकों को विपक्षी दल के हत्थे चढ़ने ही क्यों देते हैं।
क्या इसका अर्थ यह है कि उन्हें अपने विधायकों पर ही भरोसा नहीं है। अगर ऐसा नहीं है तो वे भाजपा से क्यों डर रहे हैं कि हम उनके विधायकों को प्रलोभन देकर अपने साथ शामिल कर लेंगे।”
उन्होंने कहा, ‘सत्तारूढ़ दल के प्रलोभन से बचाने के लिए हम अपने विधायकों को दिल्ली ले गये हैं और इससे साबित होता है कि हम एकजुट हैं और सत्तारूढ़ दल के नापाक प्रलोभन में भाजपा का कोई विधायक फंसने वाला नहीं है।’