जयपुर। राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र आज शुरु हुआ और इसके पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई।
प्रोटेम स्पीकर गुलाब चंद कटारिया ने पूर्वाह्न ग्यारह बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरु की तथा नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाना शुरु किया और सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई। गहलोत ने हिन्दी में शपथ ली।
बाद उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा मंत्री प्रमोद जैन भाया, विश्वेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, गोविन्द्र सिंह डोटासरा सहित अन्य मंत्रियों एवं पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा अन्य नव निर्वाचित विधायकों ने विधानसभा सदस्य की शपथ ली।
इस दौरान विधायक वासुदेव देवनानी, अशोक लाहोटी, छगन सिंह राजपुरोहित, जोगेश्वर गर्ग, विट्ठलशंकर अवस्थी, धर्मनारायण जोशी, पब्बाराम विश्नोई, मदन दिलावर आदि ने संस्कृत में शपथ ली जबकि जाहिदा खान एवं प्रशांत बैरवा ने अंग्रेजी में शपथ ली।
विधायक गिरधारी लाल सहित आधा दर्जन विधायकों ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेना चाहा लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने वैधानिक बाध्यता के कारण उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। बाद में कुछ विधायकों ने मुंह पर पट्टी बांधकर अपना विरोध भी जताया। विधायक इंद्रा देवी और गंगा देवी को प्रोटेम स्पीकर ने एक एक शब्द बोलकर विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई।
विधानसभा अध्यक्ष के लिए डॉ सीपी जोशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। नामांकन के समय गहलोत, पायलट, राजे एवं राठौड़ तथा कई विधायक उनके साथ थे।