नयी दिल्ली । सरकार ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एग्जिम बैंक) के पुन: पूँजीकरण के लिए उसमें छह हजार करोड़ रुपये के निवेश का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहाँ हुयी केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुये संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने एग्जिम बैंक की अधिकृत पूँजी को 10 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 जार करोड़ रुपये करने की भी स्वीकृति दी है।
उन्होंने कहा कि एग्जिम बैंक में पूँजी निवेश के लिए 6 किये जायेंगे। यह निवेश दो चरणों में होगा जिसमें चालू वित्त वर्ष में 4,500 करोड़ रुपये का और अगले वित्त वर्ष में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकारी बैंकों को पूँजी दी गयी है उसी तरह से एक्जिम बैंक में भी निवेश किया जायेगा। गोयल ने बताया कि इस निवेश से एग्जिम बैंक वस्त्र उद्योग को मदद करने के साथ ही छूट वाली वित्तीय स्कीम को गति देने में भी सहायक हो सकेगा।