Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
8113 crores budget approved for 13 new Central Universities - 13 नये केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के लिए 8113 करोड़ रूपए के बजट को मंजूरी - Sabguru News
होम Delhi 13 नये केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के लिए 8113 करोड़ रूपए के बजट को मंजूरी

13 नये केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के लिए 8113 करोड़ रूपए के बजट को मंजूरी

0
13 नये केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के लिए 8113 करोड़ रूपए के बजट को मंजूरी
8113 crores budget approved for 13 new Central Universities
8113 crores budget approved for 13 new Central Universities
8113 crores budget approved for 13 new Central Universities

नयी दिल्ली । केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 13 नये केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोले जाने के लिए आठ हज़ार एक सौ तेरह करोड़ रुपये के बजट को बुधवार को मंजूरी दे दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बजट को मंजूरी दी गयी। बैठक के बाद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों को बताया कि कुछ साल पहले अलग-अलग राज्यों में 13 केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने का फैसला लिया गया था। पिछली सरकार ने इसका मूल बजट तीन हज़ार एक सौ बीस करोड़ रूपए का बनाया था।

विलम्ब से बनने के कारण इसका बजट बढ़कर आठ हज़ार एक सौ तेरह करोड़ रुपए हो गया। इनमें से साढ़े चार हज़ार करोड़ रुपये पहले ही खर्च हो चुके हैं। अब पिछली तारीख से चौदह सौ करोड़ रुपये को मंज़ूर किया गया है। इसके अलावा शेष 3600 करोड़ रुपये को भी मंज़ूरी दी गयी। इस तरह कुल लगभग पांच हज़ार करोड़ रुपये को मंज़ूरी दी गयी। नये विश्वविद्यालय बिहार, झारखंड ,हिमाचल प्रदेश , गुजरात ,कर्नाटक, केरल, पंजाब ,हरियाणा ,राजस्थान, तमिलनाडु और जम्मू -कश्मीर में खोले जायेंगे।