नयी दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर कर्नाटक की कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन सरकार को गिराने के प्रयास करने के आरोप लगाते हुये बुधवार को दावा किया कि राज्य में सरकार पूरी तरह से स्थिर है।
खड़गे ने यहाँ पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा पहले भी कर्नाटक सरकार को अपदस्थ करने का प्रयास कर चुकी है। उन्होंने कहा, “यह पहली बार नहीं है कि भाजपा किसी राज्य सरकार को हटाने का प्रयास कर रही है। इससे पहले विधायक तोड़ने की ऐसी कोशिशें गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भी हुई हैं। वे किसी भी जोड़-तोड़ से सरकार बनाना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक दल की बैठक जल्द होगी और इसमें सभी विधायक मौजूद रहेंगे। खबरों के अनुसार, कांग्रेस ने 18 जनवरी को बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा, “आज मीडिया में, समाचार पत्रों में जो आ रहा है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है, कर्नाटक में सरकार चलेगी और हम इस सरकार को चलाएंगे।”