Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Agricultural and Medical Agreement between Cuba and Iran - क्यूबा और ईरान के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर कई समझौते - Sabguru News
होम Headlines क्यूबा और ईरान के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर कई समझौते

क्यूबा और ईरान के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर कई समझौते

0
क्यूबा और ईरान के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर कई समझौते
Agricultural and Medical Agreement between Cuba and Iran
Agricultural and Medical Agreement between Cuba and Iran
Agricultural and Medical Agreement between Cuba and Iran

हवाना । क्यूबा और ईरान के बीच सहयोग का दायरा बढ़ाने के लिए बुधवार को कृषि, चिकित्सा एवं जैव प्रौद्योगिकी समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।

क्यूबा- ईरान अंत:शासकीय आयोग के 17वें सत्र की दो दिवसीय बैठक के बाद दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये जिनमें खेल, कृषि, चिकित्सा और जैव प्रौद्योगिकी मुख्य हैं। क्यूबा के विदेश व्यापार एवं निवेश मंत्री रॉड्रिगो माल्मेरका ने कहा, “दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों की तरह आर्थिक एवं वाणिज्यिक सहयोग को भी मजबूत करना आयोग का चूनौतीपूर्ण लक्ष्य है।”

ईरान के स्वाथ्य मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के उप मंत्री मोहसेन असादी लारी ने दोनों देशों के बीच व्यापार और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाये जाने की अावश्यकता पर जोर दिया। ईरान और क्यूबा के बीच वर्ष 1979 में राजनियक संबंध स्थापित हुए थे और उसके बाद से दोनों देशों के बीच मित्रतापूर्ण और सहयोगपूर्ण संबंध रहे हैं। जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इनके बीच विशेष सहयोग है।