वाशिंगटन । अमेरिका ने कहा है कि ईरान जैसे ‘कपटी’ देशों से खतरा की अाशंका के मद्देनजर यूरोप में मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात की गयी हैं।
मिसाइल रक्षा समीक्षा (एमडीआर) 2019 के दौरान अमेरिकी अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा, “यूरोप में तैनात हमारी मिसाइल रक्षा प्रणाली का मुख्य उद्देश्य ईरान जैसे ‘कुटिल’ एवं ‘कपटी’ देशों के खतरों से निपटना है।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका रक्षा प्रणाली की तैनाती को लेकर रूस अौर चीन सहित सभी देशों के प्रति पारदर्शी रहा है, इस बार एमडीआर में नयी रणनीति को शामिल किया जायेगा जिससे देश की मिसाइल रक्षा प्रणाली क्षमताओं को और मजबूत किया जा सके।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, उप राष्ट्रपति माइक पेंस, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन, कार्यवाहक रक्षा सचिव पैट्रिक शानहान और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी गुरुवार को पेंटागन (रक्षा मंत्रालय) में मिसाइल रक्षा प्रणाली 2019 की समीक्षा करेंगे। इसके पहले वर्ष 2010 में इस तरह की समीक्षा की गयी थी।