मुंबई । इंडिट्रेड कैपिटल (पूर्वनाम जेआरजी) (ठैम्रू 532745) ने आज अपनी सहयोगी कंपनी जेआरजी फिनकॉर्प लि. के जरिए सूक्ष्म ऋण देने का कारोबार आरंभ करने की घोषणा की है। कंपनी रोबोकैश प्रा.लि. के तकनीकी सहयोग से सूक्ष्म कर्ज प्रस्तुत कर रही है।
कंपनी लोगों को रु. 1000 से लेकर रु. 25000 तक के सूक्ष्म कर्ज अल्पअवधि के लिए मुहैया कराएगी। ये कर्ज 21 वर्ष से 55 वर्ष के भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन्हें चुकाने की अवधि 7 से 30 दिन की होगी, इस अवधि को 30 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकेगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन व सरल है तथा इसमें न्यूनतम दस्तावेजी कार्यवाही की जरूरत पड़ती है।
आज यह घोषणा करते हुए इंडिट्रेड ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के ग्रुप चेयरमैन सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, ’’रोबोकैश पूरी तरह स्वचालित ऑनलाइन कर्जदाता सेवा है जो दिन के किसी भी वक्त ऋण दे सकती है। हमारा फोकस हमेशा यही रहा है की भारत के जिन लोगों को वित्तीय सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं या कम उपलब्ध हैं उन्हें समावेशी व संगठित फाइनेंसिंग सुविधा देकर प्रगति में मदद करना। रोबोकैश के साथ हमारी तकनीकी सहभागिता हमें सक्षम बनाती है की हम भारतीय आबादी के बड़े हिस्से की सेवा कर सकें जो या तो वेतनभोगी है या फिर स्वरोजगार करता है और जिसकी आमदनी कम है और जिसे कम वक्त के लिए वित्तीय मदद की जरूरत पड़ती है।’’
भारत में अपनी शुरुआत के बारे में रोबोकैश प्रा. लि. के सीईओ सर्गेइ सेदोव ने कहा, ’’माइक्रो लोन्स और ए.आई. सपोर्टिड टेक्नोलॉजी बैक-ऐंड के साथ रूस, कज़ाकिस्तान, फिलिपीन्स, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे बड़े उभरते बाजारों में रोबोकैश की विशेषज्ञता से हमें भारतीय बाजार में भी लाभ मिलेगा। भारतीय बाजार में सेवाएं देने के लिए हम आदर्श स्थिति में हैं, यहां वेतनभोगी एवं स्वरोजगार वाली विशाल आबादी है। भारत में हमारा लक्ष्य है आगामी 3 से 5 सालों में इस सैगमेंट में लीडर बनना।’’
वर्तमान पेशकश ऑनलाइन है ;ूूूण्तवइवबंेीण्पदद्ध और सप्ताह के सातों दिन, चौबीसों घंटे इस तक पहुंचा जा सकता है। यह सुविधा छुट्टी के दिनों और गैर-कार्य दिवसों में भी उपलब्ध रहती है। इंडिट्रेड और रोबोकैश बाद में एक कंपनी में भी निवेश करेंगे जो उनकी शेयरहोल्डिंग अनुपात और नियामकीय मंजूरियों के मुताबिक होगा। कंपनी पूंजी डाल कर, टियर 2 कैपिटल और बाहरी स्त्रोतों से कर्ज लेकर धन की व्यवस्था करेगी।
इंडिट्रेड के बारे में
इंडिट्रेड भारतीय बाजारों में 25 वर्षों से कार्यरत है। माइक्रो फाइनेंस, ऐग्री कमॉडिटी फाइनेंस और सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यमों को छोटे कर्ज देने का इसे विशेषज्ञतापूर्ण अनुभव हासिल है। इंडिट्रेड के प्रबंधन एवं बोर्ड में इस उद्योग के पेशेवर शामिल हैं जिन्हें अपने क्षेत्र की गहन जानकारी है, जिससे इस साझेदारी को बहुत सहयोग मिलेगा।
इंडिट्रेड मुख्य रूप से उन लोगों को सेवाएं देती है जो वित्तीय मदद से वंचित हैं या बहुत कम मदद उन्हें मिल पाती है। इसके अन्य कारोबारों में जल्द ही लांच किए जाने वाले अफोर्डेबल हाउसिंग लोन भी हैं जिन्हें ’इम्पैक्ट लैंडिंग’ की थीम पर तैयार किया जा रहा है।
रोबोकैश के बारे में
रोबोकैश सूक्ष्म कर्ज और इंस्टॉलमेंट लोन के क्षेत्र में स्थापित कंपनी है। इसका परिचालन सात देशों में है; रूस, कज़ाकिस्तान और फिलिपीन्स में यह अपने क्षेत्र की सबसे अग्रणी कंपनी है। स्पेन, इंडोनेशिया और वियतनाम में इसकी बड़े पैमाने पर उपस्थिति है तथा इसके पास पी2पी इन्वैस्टमेंट प्लैटफॉर्म है जो पूरे यूरोपियन यूनियन और स्विटज़रलैंड में परिचालन करता है। रोबोकैश के पास रिस्क मैनेजमेंट हेतु टेक्नोलॉजी और एआई इंजन है जिसने इस कारोबार में अपनी क्षमता को सिद्ध किया है।