Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IAF's AN-32 transport aircraft lands in strategically important Pakyong airfield in sikkim-देश की सबसे ऊंची हवाई पट्टी पर उतरा वायुसेना का AN-32 विमान - Sabguru News
होम Breaking देश की सबसे ऊंची हवाई पट्टी पर उतरा वायुसेना का AN-32 विमान

देश की सबसे ऊंची हवाई पट्टी पर उतरा वायुसेना का AN-32 विमान

0
देश की सबसे ऊंची हवाई पट्टी पर उतरा वायुसेना का AN-32 विमान

नई दिल्ली। वायु सेना ने चीनी सीमा से लगते सिक्किम के दूर-दराज के दुर्गम क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बढाने के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपना विशालकाय मालवाहक विमान ए एन -32 राज्य के पाकयोंग हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक उतारा है।

पाकयोंग देश के सबसे ऊंचे हवाई अड्डों में शामिल हैं और चीन से लगती सीमा के लगभग 60 किलोमीटर के दायरे में होने के लिहाज से यह हवाई पट्टी सेना के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

वायु सेना के अनुसार उसका ए एन-32 विमान बुधवार को सफलतापूर्वक इस हवाई अड्डे पर उतरा। वायु सेना के इस मिशन का नेतृत्व विंग कमांडर एस के सिंह ने किया। इससे पहले नौसेना का टोही विमान डोर्नियर भी इस हवाई पट्टी पर उतर चुका है। वायु सेना जल्द ही इस हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतारने की तैयारी में है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हवाई पट्टी का गत सितम्बर में उद्घाटन किया था। इस हवाई पट्टी की लंबाई 1700 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है।