Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rajasthan Chief Minister ashok gehlot and Sachin Pilot addressing party meet in jaipur-हमने जनहित के कार्य करने वाली सरकार की पहचान बनाई है : सचिन पायलट - Sabguru News
होम Headlines हमने जनहित के कार्य करने वाली सरकार की पहचान बनाई है : सचिन पायलट

हमने जनहित के कार्य करने वाली सरकार की पहचान बनाई है : सचिन पायलट

0
हमने जनहित के कार्य करने वाली सरकार की पहचान बनाई है : सचिन पायलट

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में संगठन एवं सरकार ने आपसी समन्वय से महत्वपूर्ण सुझावों पर त्वरित निर्णय करके जनहित के कार्य करने वाली सरकार के रूप में पहचान बनाई है।

पायलट ने रविवार को राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों, विधायकों, जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, अग्रिम संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों की एक संयुक्त बैठक में सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों लोकसभावार ली गई बैठकों में किसानों, बिजली, पानी तथा रोजगार से संबंधित आये महत्वपूर्ण सुझावों पर शीघ्र अमल किया गया।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के गांवों से जो मांग आई उसके आधार पर मनरेगा से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम किया गया जिससे किसान एवं बेरोजगारों को राहत मिली।  पायलट ने कहा कि पार्टी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से जो भी कार्यक्रम मिले हैं, उनकी उन्हें समय सीमा के अन्दर ही पूरा कर लिया जाएगा।

राजस्थान के 51 हजार बूथों में से 80 प्रतिशत से अधिक बूथों पर शक्ति कार्यकर्ता जुड़ चुके हैं, अब लोकसभा चुनावों से पूर्व कार्यक्रम से राजस्थान की जनता को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र पूर्ण होने के पश्चात् सभी प्रभारी मंत्री स्वयं के जिले के अलावा अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ बैठक करके समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेंगे।

पायलट ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जो लोग देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने पर तुले हुए हैं और संवैधानिक संस्थाओं को खोखला कर रहे हैं, उन्हें हराने के लिए कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी पूरी शक्ति के साथ जुटना होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान जो भी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए उनके सहयोग एवं सुझावों के आधार पर क्षेत्रीय जनता के विकास के कार्य सरकार पूरी करेगी।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य के सभी जिलों में ब्लॉक तथा बूथ इकाईयों का गठन का काम पूरा करके उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को समयबद्ध कार्यक्रम प्रदान किये जायेंगे जो उन्हें तय समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने होंगे। पायलट ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो कमियां रह गई थीं उनकी समीक्षा की जायेगी तथा विधानसभा चुनावों के दौरान जिस प्रकार बागी उम्मीदवारों ने चुनावों को प्रभावित किया, दुबारा ऐसा न हो इसे सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो सच्चे कांग्रेसी हैं वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लिए गए सभी निर्णयों को आत्मसात् करके उनकी पालना करेंगे। इसीलिए लोकसभा चुनावों में जो भी पार्टी उम्मीदवार तय हो उसे सभी कांग्रेसजन एकजुटता के साथ जिताने के लिए अपना योगदान दें।

बैठक में उन्होंने बताया कि फरवरी में सेवादल का राष्ट्रीय अधिवेशन अजमेर में आयोजित किया जाएगा जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गॉंधी मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि उदयपुर में युवा कांग्रेस का भी एक अधिवेशन मार्च में आयोजित किया जाएगा तथा उसके पश्चात् सभी विभागों एवं प्रकोष्ठों तथा अन्य अग्रिम संगठनों का अधिवेशन आयोजित करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गॉंधी जी को आमंत्रित किया जाएगा।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की राय जानकर लोकसभा चुनावों के लिये उम्मीदवारों के पैनल तैयार करके सीईसी में भेजे जाएंगे तथा जो भी निर्णय होगा उसे सभी कांग्रेसजन स्वीकार करके राज्य की 25 लोकसभा सीटें पार्टी को जिताने के लिए एकजुट होकर अपना योगदान करेंगे।

बैठक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार एवं संगठन आपसी समन्वय के साथ जनहित के कार्य कर रहे हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट साधुवाद के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि लोकसभावार ली गई समीक्षा बैठकों में ब्लॉक एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने जिस गंभीरता के साथ अपने जिले की समस्याओं एवं सुझावों को रखा है उस पर मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री सहित प्रभारी मंत्रियों ने तुरंत निर्णय लेकर जनहित में एक बड़ा कदम उठाया है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए बीएलए एवं बूथ इकाईयां महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मुकाबला फासीवादी ताकतों से है, लिहाजा हमें अपनी कार्यशैली में बदलाव लाते हुए संगठन को निचले स्तर तक और अधिक मजबूत करना होगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार संगठन के साथ समन्वय बनाकर सभी निर्णय लेगी। जो भी महत्वपूर्ण निर्णय हैं या क्षेत्रीय समस्यायें हैं जिला कांग्रेस कमेटियां विधानसभा क्षेत्र के विधायकों, प्रत्याशियों एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर एक प्रस्ताव पारित करके सरकार को सौंप दें ताकि उन समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जा सके।

गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अभी तक 14 लाख लोगों को पेंशन का लाभ प्राप्त होता था किन्तु अब सरकार के निर्णय के पश्चात् 64 लाख लोग पेंशन से लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी तरह के सुझाव संगठन से प्राप्त करके सरकार जनहित में तुरंत निर्णय लेकर विकास कार्यों को गति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक प्रतिनिधि सम्मेलन बुलाये तो संगठन की सभी इकाईयों से सरकार को महत्वपूर्ण सुझाव मिल सकेंगेे जिससे जनता के हित में निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।

गहलोत ने कहा कि देश में माहौल आम आदमी के लिए खराब हो गया है, लोकतंत्र में जिन लोगों का विश्वास नहीं है वे केन्द्र में सरकार चला रहे हैं। देश हित में हम सबको राज्य की 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने के लिए जी-जान से जुट जाना है। बैठक से पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत गिरधारीलाल व्यास की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।