नई दिल्ली। स्कूटर को लेकर प्रसिद्ध रही कंपनी बजाज ऑटो करीब दो दशक बाद फिर से दोपहिया वाहन के इस सेंगमेट में आ सकती है, लेकिन इस बार वह इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने वाली है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने आज बजाज ऑटो के लिए नया ब्रांड अभियान शुरू करने के मौके पर कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों को लगता है कि बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो रहा है। इसमें अभी समय लग सकता है।
उन्होंने कहा कि अप्रेल 2020 में बीएस-6 मानक लागू होने पर उनकी कंपनी भी इलेक्ट्रिक तिपहिया और इलेक्ट्रिक क्वड्रासायकिल ‘क्यूट’ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस दिशा में काम जारी है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समय की माँग है और इस दिशा में जाना ही है।
बजाज ने वैश्विक स्तर पर दुनिया के 70 देशों में निर्यात के मद्देनजर भारत के बाहर विनिर्माण संयंत्र लगाये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनकी कंपनी की ऐसी कोई योजना नहीं है। अभी दुनिया भर में कंपनी के 40 सीकेडी असेंबली यूनिट है।
उन्होंने कहा कि बजाज ऑटो विश्व स्तरीय मोटरसाइकिल का डिजाइन, निर्माण करने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। विनिर्माण संयंत्र लगाना कंपनी का उद्देश्य नहीं है। इसके लिए तृतीय पक्ष की सेवा ली जा सकती है।