जयपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी का दल आतंकवादी संगठनों को धन मुहैया कराने के आरोपी को जयपुर के हवाईअड्डे से गिरफ्तार करके सोमवार को दिल्ली ले गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया ब्यूरो एनआईए को आतंकी संगठनों से सम्बन्ध रखने और उन्हें धन मुहैया कराने का आरोपी बबलू उर्फ मोहम्मद हुसैन दुबई से जयपुर आने की सूचना मिली।
इस पर रविवार को एनआईए के दल ने स्थानीय पुलिस की मदद से मोहम्मद हुसैन को जयपुर हवाई अड्डे पर दबोच लिया। उसे अज्ञात स्थान पर रातभर पूछताछ की गई और सुबह करीब पांच बजे एनआईए का दल उसे लेकर दिल्ली रवाना हो गया।
खुफिया सूत्रों के अनुसार मोहम्मद हुसैन आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का सदस्य है और वह देश में धार्मिक कट्टरता फैला रहा था। इसके बाद वह आईबी की निगाही में आ गया। इस सम्बन्ध में आईबी और एनआईए ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। मूलत: मोहम्मद हुसैन राजस्थान के कुचामन का निवासी है।