Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
UP Dangle defeated Mumbai Maharathi by 4-3 in Pro Wrestling League - प्रो रेसलिंग लीग में यूपी दंगल ने मुंबई महारथी को 4-3 से हराया - Sabguru News
होम Headlines प्रो रेसलिंग लीग में यूपी दंगल ने मुंबई महारथी को 4-3 से हराया

प्रो रेसलिंग लीग में यूपी दंगल ने मुंबई महारथी को 4-3 से हराया

0
प्रो रेसलिंग लीग में यूपी दंगल ने मुंबई महारथी को 4-3 से हराया
UP Dangle defeated Mumbai Maharathi by 4-3 in Pro Wrestling League
UP Dangle defeated Mumbai Maharathi by 4-3 in Pro Wrestling League
UP Dangle defeated Mumbai Maharathi by 4-3 in Pro Wrestling League

लुधियाना । एप्प माए ने दिल थाम देने वाले मुकाबले में 2017 वर्ल्ड चैम्पियनशिप की उपविजेता सेनेथ नेमेथ को 5-3 से हराकर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन इंडोर स्टेडियम में प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) के चौथे सत्र में यूपी दंगल को पहली जीत दिलाई। यूपी दंगल ने सोमवार रात मुंबई महारथी को 4–3 से हराया। इस हार से विनेश फोगाट की मुंबई टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लक्ष्य को धक्का लगा।

एशियन चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता जॉर्जी साकेंडेलिड्जे ने सुपर हैवीवेट (125 किलो) कुश्ती में मुंबई के यूरोपीय चैम्पियन बैत्सीव व्लादिस्लाव को 2-1 से हराकर यूपी को टाई में 3-2 से आगे कर दिया था। इसके बाद माए पर इस बढ़त को जीत में तब्दील करने की पारी थी और एस्टोनियाई पहलवान ने महिला 76 किलो कुश्ती में अपने से ज्यादा अनुभवी हंगरियन पहलवान सेनेथ को कड़ी टक्कर के बाद हराया।

टाई का आखिरी मुकाबला (65 किलो) राष्ट्रीय चैम्पियन हरफूल ने जीता। मुंबई महारथी के पहलवान ने कड़े मुकाबले में पंकज राणा को 15-6 से हराकर यूपी दंगल की जीत का अंतर 4-3 किया। इससे पहले शाम को टाई के पहले मुकाबले में राष्ट्रीय चैम्पियन जितेंदर ने मुंबई महारथी के जूनियर नेशनल चैम्पियन सचिन राठी को 14-0 से हराकर यूपी दंगल को शानदार शुरुआत दिलाई। 74 किलोग्राम के इस मुकाबले में जितेंदर का दबदबा रहा।

57 किलो के महिला मुकाबले में एशियन चैम्पियनशिप सिल्वर मेडेलिस्ट सरिता ने मुंबई महारथी की पैन अमेरिकन चैम्पियनशिप कांस्य पदकधारी बेट्जाबेथ एंजेलिका को 6-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। यह जीत सरिता के धैर्य और दृढ़ संकल्प की रही। उन्होंने आक्रामक वेनेजुएलाई प्रतिद्वंद्वी की एक नहीं चलने दी। उनकी जीत से यूपी 2-0 से आगे हो गई।

दीपक पुनिया ने यूरोपीय अंडर-23 रजत पदक विजेता इराकी मिसितुरी पर कड़े मुकाबले में 3-2 से अप्रत्याशित जीत हासिल करके महारथी की वापसी कराई और टाई का स्कोर 2-1 हो गया। जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी दीपक ने कम स्कोर वाले 86 किलो के इस मैच में जॉर्जियाई पहलवान से बेहतर प्रदर्शन किया। इराकी ब्रेक तक 1-0 से आगे थे।

अब मुंबई महारथी का सर्वश्रेष्ठ दांव एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन विनेश पर था। विनेश को 2017 की विश्व चैंपियन वेनेसा कलादज़िंस्काया से जबर्दस्त चुनौती मिली। आखिर में विनेश 53 किलो का महिला मुकाबला 5-3 से जीतने में सफल रहीं