नयी दिल्ली । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को जम्मू कश्मीर में रावी नदी पर बना झूला पुल राष्ट्र को समर्पित करेगे।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि यह झूला पुल 1,210 मीटर लम्बा है और इसके निर्माण से जम्मू-कश्मीर के कठुआ तथा पंजाब के पठानकोट के बीच की दूरी 45 किलोमीटर से घटकर महज 8.6 किलोमीटर रह जायेगी। इससे न सिर्फ यात्रा का समय बचेगा बल्कि पैसे की भी बचत होगी।
मंत्रालय के अनुसार, इस पुल के निर्माण पर 158.84 करोड़ रुपये की लागत आयी है और इससे क्षेत्र के दो लाख 20 हजार लोगों को फायदा होगा। पिछले पाँच साल के दौरान जम्मू-कश्मीर में सड़कों की लम्बाई 969 किलोमीटर बढकर 2,664 किलोमीटर पर पहुँच चुकी है। वर्ष 2014 में राज्य में सड़कों की लम्बाई 1,695 किलोमीटर थी।