Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
EVM hacking : election commission mulls legal action against cyber expert-ईवीएम हैक : एफआईआर दर्ज करने का चुनाव आयोग का निर्देश - Sabguru News
होम Delhi ईवीएम हैक : एफआईआर दर्ज करने का चुनाव आयोग का निर्देश

ईवीएम हैक : एफआईआर दर्ज करने का चुनाव आयोग का निर्देश

0
ईवीएम हैक : एफआईआर दर्ज करने का चुनाव आयोग का निर्देश

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने ब्रिटेन में एक हैकर द्वारा ईवीएम हैक किए जाने के दावे के मामले में दिल्ली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।

आयोग ने नई दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त काे लिखे पत्र में भारतीय दंड संहिता की धारा 505(ए) (बी) के तहत यह मामला दर्ज करके इसकी तत्काल जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।

आयोग ने पत्र में लिखा है कि मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को लंदन में सैयद शूजा नामक व्यक्ति ने यह दावा किया कि ईवीएम डिजाइन करने वाली टीम का वह हिस्सा रहा है और वह चुनाव में ईवीएम को हैक कर सकता है।

आयोग ने कहा है कि शूजा का यह दावा भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (ए) (बी) का उल्लंघन है। इस धारा के तहत अगर कोई व्यक्ति कोई ऐसा बयान देता है या अफवाह फैलाता है, जिससे समाज में भय और घबराहट का माहौल बनता है तो उसके खिलाफ सामाजिक शांति भंग करने या राज्य के खिलाफ अपराध करने का मामला दर्ज किया जा सकता है।

आयोग ने इसी आधार पर दिल्ली पुलिस को शूजा के खिलाफ मामला दर्ज करने काे कहा है और आयोग को इस मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है।

पत्र में कहा गया है कि आयोग लोकसभा और विधानसभा चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराता है जिसका निर्माण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने किया है। इन मशीनों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था है और इन मशीनों के लिए चुनाव आयोग की विश्व में तारीफ भी हुई है।

उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों ने भी अपने कई फैसलों में ईवीएम के इस्तेमाल को जायज ठहराया है। तीन जून 2017 को जब आयोग ने ईवीएम को हैक करने की चुनौती राजनीतिक दलों को दी तो कोई दल सामने नहीं आया।