Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Tata Motors launch Harrier SUV, price starts of Rs 12.69 lakh-टाटा मोटर्स ने लॉन्च की हैरियर, शुरूआती कीमत 12.69 लाख रुपए - Sabguru News
होम Business Auto Mobile टाटा मोटर्स ने लॉन्च की हैरियर, शुरूआती कीमत 12.69 लाख रुपए

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की हैरियर, शुरूआती कीमत 12.69 लाख रुपए

0
टाटा मोटर्स ने लॉन्च की हैरियर, शुरूआती कीमत 12.69 लाख रुपए

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने अपना नया स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) टाटा हैरियर लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 12.69 लाख रुपए है और इसके जरिये कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी 500, निसान किक्स, हुंडई क्रेटा जैसे वाहनों को कड़ी टक्कर देने वाली है।

कंपनी के यात्री वाहन कारोबार के प्रमुख पयंक पारीक ने बुधवार रात इस वाहन को लॉन्च करते हुये कहा कि लैंड रोवर प्लेटफार्म पर निर्मित यह एसयूवी युवाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। इसमें फियेट द्वारा विकसित 2.0 लीटर डीजल इंजन है।

कंपनी ने इस पांच सीटर एसयूवी के चार संस्करण में उतारा है जिसमें एक्स ई की कीमत एक्स शाेरूम कीमत 12.69 लाख रुपए, । एक्स एम की कीमत 13.75 लाख रुपए , एक्स टी की कीमत 14.95 लाख रुपए और टॉप मॉडल एक्स जेड की एक्स शोरूम कीमत 16.25 लाख रुपए है।

पारीक ने कहा कि इसकी बुकिंग अक्टूबर में शुरू की गई थी और अब लॉन्च के साथ ही डिलीवरी शुरू की जाएगी। अभी इसके लिए तीन महीने की प्रतीक्षा अवधि है। उन्होंने कहा कि हैरियर के 60 से 70 प्रतिशत ग्राहक टॉप मॉडल को पंसद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ महीने के अंदर इसका सात सीट वाला मॉडल भी उतारा जाएगा और उसमें इससे अधिक शक्तिशाली इंजन होगा।

उन्होंने कहा कि 2.0 लीटर टुर्बाे चार्ज्ड चार सिलेंडर इंजन छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही है। इसमें तीन ड्राइविंग मॉड दिया गया है जिसमें ईको, स्पोर्ट्स और सिटी शामिल है। यह वाहन अपनी श्रेणी अधिक लंबा और चौंडा होने के साथ ही व्हीलबेस भी अधिक है।

पारीक ने अत्याधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें हरमन के नौ स्पीकर, 8.8 इंच स्क्रीन, वीडियो पहचान, वॉयस अलर्ट जैसे फीचर दिए गए है। इसमें सुरक्षा पर भी जोर दिया गया है और इसमें छह एयरबैग सहित एक दर्जन से अधिक सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं।