Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Govind Singh Instructions working seriously in farmers' debt waiver scheme - किसानों की ऋण माफी योजना में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhind किसानों की ऋण माफी योजना में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश

किसानों की ऋण माफी योजना में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश

0
किसानों की ऋण माफी योजना में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश
Govind Singh Instructions working seriously in farmers' debt waiver scheme
Govind Singh Instructions working seriously in farmers' debt waiver scheme
Govind Singh Instructions working seriously in farmers’ debt waiver scheme

भिंड । मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने किसानों की ऋण माफी संबंधी जय किसान ऋण माफी योजना के परिप्रेक्ष्य में अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ सिंह ने कल यहां एक समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान बताया गया कि जय किसान ऋण माफी योजना के तहत जिले के 46 हजार 434 किसानों के फार्म जमा नहीं हो पाए। इस पर सहकारिता मंत्री डॉ सिंह ने नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में काफी अच्छा कार्य हुआ है और भिंड जिले में इतनी अधिक संख्या में किसानों के फार्म ही नहीं भरे गए। डॉ सिंह ने अधिकारियों से दो तीन दिन में परिणाम देने, अन्यथा परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।