Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sargodha family refuses polio drops, locks workers in a room-सरगोधा में पोलियो का ड्राप पिलाने गई दो महिलाओं को ताले में किया बंद - Sabguru News
होम World Asia News सरगोधा में पोलियो का ड्राप पिलाने गई दो महिलाओं को ताले में किया बंद

सरगोधा में पोलियो का ड्राप पिलाने गई दो महिलाओं को ताले में किया बंद

0
सरगोधा में पोलियो का ड्राप पिलाने गई दो महिलाओं को ताले में किया बंद

सरगोधा। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा में गुरुवार को बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाने वाले दल के समक्ष उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई जब एक परिवार के सदस्यों ने अपने बच्चों को न केवल दवाई पिलाने से मना किया बल्कि दल पर हमला बोला और महिलाओं को कमरे में ताला लगाकर बंद कर दिया।

पुलिस के अनुसार पोलियो ड्राप पिलाने वालों का एक दल सरगोधा के कोट राजा क्षेत्र में पोलिया ड्राप पिलाने के लिए गया था। शमशेर नाम के एक व्यक्ति ने अपने बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाने से इन्कार किया।

बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने से मना करने पर जब शमशेर पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई तो उसने दल के साथ गाली गालौज शुरु कर दी और दो महिलाओं को एक कमरे में ताला लगाकर बंद कर दिया।

जियो न्यूज के अनुसार पुलिस ने इस मामले पांच संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी संदिग्ध को पकड़ा नहीं जा सका है।

पाकिस्तान लंबे समय से पोलियो से लगातार जूझ रहा है और इस बीमारी के पूरी तरह उन्मूलन के निकट पहुंच चुका है। पाकिस्तान में 2014 में 306 पोलियो के मामले सामने आए थे। यह संख्या 2015 में घटकर 54 और 2016 में और घटकर 20 रह गई। वर्ष 2017 में पोलियो के मामले आठ रह गए जो 2018 में फिर से बढ़कर 12 पर पहुंच गए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन किसी भी देश को उस समय पोलियो मुक्त करता है जब तीन वर्ष तक लगातार इस बीमारी का एक भी मामला दर्ज न किया गया हो।