नयी दिल्ली । यूजर जनरेटेड कंटेंट प्लेटफ़ॉर्म मॉमस्प्रेसो ने देश की पहली डिजिटल भाषाई सेवा ‘मॉमस्प्रेसो भारत’ लॉन्च करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मॉमस्प्रेसो भारत ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट सहित सभी सामग्री पेश करेगा। मॉमस्प्रेसो ने हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित प्रमुख भारतीय भाषाओं में ब्रांड के लिए डिजिटल सॉल्युशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की है।
इस सेवा की पेशकश के साथ मॉमस्प्रेसो भारत मौजूदा मॉमस्प्रेसो असेट्स जैसे मॉम ब्लॉगर्स और विशेषज्ञों, इन-हाउस क्षेत्रीय वीडियो उत्पादन टीम, एक भाषाई सोशल मीडिया टीम और एक प्रौद्योगिकी टीम बनाकर उसे अन्य क्षेत्रीय भाषा सॉल्युशन से अवगत करायेगी।
इस मौके पर मॉमस्प्रेसो भारत की बिजनेस प्रमुख हंसवीन कौर ने कहा कि भारत में कंटेंट की अगली क्रांति को क्षेत्रीय भाषा के उपयोगकर्ता ही संचालित करेंगे। इसका एक बड़ा कारण है कि अगले 5 वर्षों में 10 नए इंटरनेट यूजर में से 9 क्षेत्रीय भाषा के यूजर होंगे।