मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के हिडाल्गो प्रांत में तेल पाइपलाइन में विस्फोट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है।
मेक्सिको के सामाजिक सुरक्षा संस्थान ने गुरुवार को कहा कि बुधवार देर रात और गुरुवार की सुबह हादसे में झुलसे चार अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 100 पहुंच गई। हादसे में झुलसे लोगों का मेक्सिको के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है जिसमें दो संस्थान आईएमएसएस के ही हैं।
आईएमएसएस ने जारी बयान में कहा कि संस्थान तेल पाइप लाइन विस्फोट हादसे में झुलसे 11 अन्य लोगों का उपचार कर रहा है। हादसे मेें घायल हुए अधिकतर लोगों का उपचार मध्य मेक्सिको के अस्पतालों में ही हो रहा है और कुछ को उपचार के लिए अमरीका के अस्पतालों में भेजा गया है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार हिडाल्गो प्रांत में तेल पाइपलाइन से तेल का रिसाव के दौरान हुए विस्फोट के समय पाइपलाइन से 600-800 लोग तेल चोरी कर रहे थे।