Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bank of Maharashtra's operating profit increases to Rs. 431.85 crore - बैंक ऑफ महाराष्ट्र का दिसंबर तिमाही का परिचालन लाभ रुपए 431.85 करोड रहा - Sabguru News
होम Business बैंक ऑफ महाराष्ट्र का दिसंबर तिमाही का परिचालन लाभ रुपए 431.85 करोड रहा

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का दिसंबर तिमाही का परिचालन लाभ रुपए 431.85 करोड रहा

0
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का दिसंबर तिमाही का परिचालन लाभ रुपए 431.85 करोड रहा
Bank of Maharashtra's operating profit increases to Rs. 431.85 crore
Bank of Maharashtra's operating profit increases to Rs. 431.85 crore
Bank of Maharashtra’s operating profit increases to Rs. 431.85 crore

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ ए. एस. राजीव ने बैंक के कार्यपालक निदेशक ए. सी. राउत तथा हेमंत टम्टा के साथ दिसंबर, 2018 को समाप्‍त तिमाही/ नौ माह की अवधि के लिए वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की।

इस अवसर ए. एस. राजीव ने कहा कि बैंक वित्तीय कार्यनिष्पादन में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। बैंक के कार्यनिष्पादन में सुधार हेतु बैंक ने विभिन्न संरचनात्मक, क्रमबद्ध और रणनीतिक परिवर्तन किए हैं।

बैंक अपने ग्राहकों, शेयरधारकों और अन्य हितधारकों को महत्व प्रदान करने हेतु रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई (आरएएम) संविभाग को सुदृढ़ करने और परिचालन दक्षता में संवर्धन पर ध्यान केन्द्रित करना जारी रखेगा।

मुख्‍य कार्य-निष्‍पादन विशेषताएं

व्यवसाय :

  • 31 दिसंबर, 2018 को कुल व्यवसाय रु.225596 करोड़ रहा।
  • 31 दिसंबर, 2018 को कुल जमाराशियां रु.136001 करोड़ और सकल अग्रिम रु.89594 करोड़ रहे।
  • कुल जमाराशियों में कासा जमाराशियों का हिस्सा दिसंबर 2017 के 44.86% तथा 30 सितंबर 2018 के 46.25% से बढ़कर 31 दिसंबर, 2018 को 46.88% रहा।
  • रिटेल, कृषि और एमएसएमई (आरएएम) का हिस्सा सकल अग्रिमों में 50.01% रहा।

लाभप्रदता:

  • परिचालन लाभ 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त तिमाही के रु.36 करोड़ की तुलना में 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के लिए रु.431.85 करोड़ रहा।
  • बैंक का परिचालन लाभ 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त नौ माह की अवधि के लिए रु.67 करोड़ की तुलना में 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त नौ माह की अवधि के लिए बढ़कर रु.1696.51 करोड़ रहा।
    • संशोधित एएस-10 दिशानिर्देशों के अनुसार पुनर्मूल्यांकित आस्तियों पर मूल्यह्रास जैसे अपवादात्मक खर्चों के कारण यह हुआ।
    • वेतन संशोधन हेतु प्रावधान रु.12 करोड़ रहा।
  • 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के रु.27 करोड़ के निवल लाभ की तुलना में 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के लिए बैंक की निवल हानि रु.3764 करोड़ रही।
  • बैंक की निवल हानि 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त नौ माह की अवधि के रु.1032 करोड़ की तुलना में 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त नौ माह की अवधि के लिए रु.4856 करोड़ रही।
  • खराब आस्तियों पर उच्च ऋण हानि प्रावधानों के कारण हानि में यह वृद्धि हुई है।
  • संशोधित एएस-10 के अनुसार पुनर्मूल्यांकित आस्तियों पर मूल्यह्रास में वृद्धि
  • रु.12 करोड़ के वेतन संशोधन प्रावधान के कारण खर्चों में वृद्धि
  • गैर ब्याज आय 31 दिसंबर, 2017 के रु.1104 करोड़ की तुलना में 24% की वृद्धि के साथ 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त नौ माह की अवधि के लिए रु.1162 करोड़ रही।
  • 31 दिसंबर, 2018 को समाप्‍त तिमाही के लिए गैर-ब्‍याज आय 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त तिमाही के रु.270 करोड़ और 30 सितंबर, 2018 के रु.405 करोड़ की तुलना में क्रमश: 02% और 1.50% से बढ़कर रु.411 करोड़ रही।
  • निवल ब्‍याज आय 31 दिसंबर, 2017 के रु.2509 करोड़ की तुलना में 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त नौ माह की अवधि के लिए 23% की वृद्धि के साथ रु.2734 करोड़ रही।
  • निवल ब्‍याज आय 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त तिमाही के लिए रु.853 करोड़ की तुलना में 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के लिए 30% की वृद्धि के साथ रु.872 करोड़ रही। 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के लिए निवल ब्याज आय रु.1003 करोड़ रही।
  • निवल ब्याज मार्जिन 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त नौ माह की अवधि के 29 से 21 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त नौ माह की अवधि में 2.50% रहा।
  • जमाराशियों की लागत 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त नौ माह की अवधि के लिए 41% से 40 आधार अंकों से कम होकर 31 दिसंबर,2018 को समाप्त नौ माह की अवधि में 5.01% रही।
  • निधियों की लागत 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त नौ माह की अवधि के लिए 99% से 47 आधार अंकों से कम होकर 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त नौ माह की अवधि में 4.52% रही। निधियों की लागत में कमी बेहतर देयता प्रबंधन के कारण रही।
  • बट्टे डाले गए खातों में वसूली में 183% की सुदृढ़ वृद्धि हुई, अर्थात 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त नौ माह की अवधि के लिए रु.69 करोड़ की तुलना में 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त नौ माह की अवधि के लिए वसूली रु.195 करोड़ रही।

अनर्जक आस्ति प्रबंधन :

  • बैंक की निवल अनर्जक आस्तियां 30 सितंबर, 2018 के 10.61% और 31 दिसंबर, 2017 के 12.17% से कम होकर 31 दिसंबर, 2018 को 91% रही।
  • बैंक ने नए स्लिपेज को रोकने के लिए सतत प्रयास किए। 31 दिसंबर, 2017 के रु.3857 करोड़ की तुलना में स्लिपेजेस कम होकर 31 दिसंबर, 2018 को रु.3612 करोड़ रहे। स्लिपेजेस 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के रु.1365 करोड़ और 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त तिमाही के रु.1536 करोड़ की तुलना में 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के लिए रु.1098 करोड़ रहे।
  • सकल एनपीए 30 सितंबर, 2018 के रु.16873 करोड़ (जीएनपीए %- 18.64%) और 31 दिसंबर, 2017 के रु.18128 करोड़ (जीएनपीए %- 19.05%) से कम हो कर 31 दिसंबर, 2018 को रु.15509 करोड़ (जीएनपीए %- 17.31%) रहे।
  • अनर्जक आस्तियों में नकद वसूली 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त नौ माह की अवधि के लिए रु.1394 करोड़ की तुलना में 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त नौ माह की अवधि के दौरान रु.1780 करोड़ रही।
  • बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात 30 सितंबर, 2018 के 64.37% और 31 दिसंबर, 2017 के 53.40% की तुलना में 31 दिसंबर, 2018 को सुधरकर 07% रहा।
  • तकनीकी बट्टे खातों को छोड़कर प्रावधान कवरेज अनुपात 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त नौ माह की अवधि के लिए 70.17% रहा।
  • गैर-निष्‍पादक निवेश 31 दिसंबर, 2017 के रु.207 करोड़ की तुलना में कम होकर 31 दिसंबर, 2018 को रु.130.40 करोड़ रहे।

पूंजी पर्याप्तता :

  • बैंक ने 30 सितंबर, 2018 के 9.87% की तुलना में 31 दिसंबर, 2018 को न्यूनतम निर्दिष्ट स्तर से अधिक 11.05% का सीआरएआर अनुपात बनाए रखा है।
  • आरडब्ल्यूए 30 सितंबर, 2018 के रु.76042 करोड़ और 31 दिसंबर, 2017 के रु. 83679 करोड़ से कम होकर 31 दिसंबर, 2018 को रु.73304 करोड़ रहा।
  • सकल अग्रिमों से आरडब्‍ल्‍यूए का अनुपात 31 दिसंबर, 2017 के 87.93%, 31 मार्च, 2018 के 86.36% से सुधरकर 31 दिसंबर, 2018 को 81.82% रहा। वर्ष-दर-वर्ष आधार पर और 31 मार्च, 2018 तुलना में सुधार क्रमशः 6.11% और 4.54% रहा।
  • सकल अग्रिमों से ऋण जोखिम (एसटीडी + एनपीए) के लिए आरडब्‍ल्‍यूए का % सुधरकर 31 दिसंबर, 2017 को 61.57% और 31 मार्च, 2018 को 59.60% और 31 दिसंबर, 2018 को 53.83% रहा।
  • ‘एएए, एए और ए रेट किए गए’ विगोपन 31 मार्च, 2018 के 53.27% से बढ़कर 31 दिसंबर, 2018 को 57.62% रहे, जिनकी राशि रु.21729 करोड़ थी।
  • निम्‍न स्‍तर पर रेट किए गए अग्रिम (बीबी और उससे कम) 31 मार्च, 2018 के 20.47% से कम होकर 31 दिसंबर, 2018 को 17.98% रहे।
  • लिवरेज अनुपात 4.15% पर बना रहा।
  • भारत सरकार ने 31.12.2018 को समाप्‍त तिमाही के दौरान रु.4498 करोड़ की पूंजी लगाई।

भविष्य की ओर :

  • रिटेल, कृषि और एमएसएमई क्षेत्र (आरएएम) में वृद्धि पर ध्यान केन्द्रित करना।
  • स्लिपेजेस को रोकने और बट्टे डाले गए खातों में वसूली पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने के साथ वसूली प्रयासों पर सतत ध्यान देना।
  • ऐसे खातों से बाहर निकलते हुए गैर-निवेश ग्रेड अग्रिमों में क्रमिक रूप से कमी करना।
  • छोटे उधारकर्ताओं को गुणवत्‍तापूर्ण ऋण और तीव्र सुपुर्दगी के लिए एमएसएमई हेतु नया स्‍कोरिंग मॉडल आरंभ किया गया है।
  • प्रणाली आधारित ऋण मूल्‍यांकन प्रक्रिया के लिए एलएलएमएस का कार्यान्‍वयन।
  • तकनीकी विशेषज्ञों के साथ उद्योगवार वर्टिकलों का गठन।
  • तकनीकी आर्थिक मूल्‍यांकन करने/ ऐसे मूल्‍यांकन का आकलन करने के लिए अपेक्षित क्षमता निर्माण हेतु विशेषज्ञ कार्यपालकों की भर्ती करना।

ए एस राजीव, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के दिसंबर 2018 तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करते हुए.

 (फोटो मे दाये से – ए सी राउत, कार्यपालक निदेशक, ए एस राजीव, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, हेमंत टम्टा, कार्यपालक निदेशक और श्री व्ही पी श्रीवास्तव, मुख्य वित्तीय अधिकारी, बँक ऑफ महाराष्ट्र)