बारबाडोस । वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहर बरपाते हुए मात्र 17 रन पर पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरूवार को पहली पारी में 77 रन पर ढेर कर दिया।
रोच ने 11 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने 15 रन देकर 2 विकेट और अल्जारी जोसफ ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से कीटन जेनिंग्स ने 17, जानी बेयरस्टो ने 12, सैम करेन ने 14 और आदिल राशिद ने 12 रन बनाये। इस मैदान पर यह किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान ने इस मैदान पर 81 रन बनाये थे।
विंडीज ने पहली पारी में 289 रन बनाये थे और उसे पहली पारी में 212 रन की बड़ी बढ़त मिल गयी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 127 रन बना लिए। इसके साथ ही वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड पर 339 रनों की बढ़त बना ली है। दिलचस्प बात है कि इस मैदान पर टेस्ट मैच जीतने के लिए किसी भी टीम ने चौथी पारी में 311 रनों से अधिक रनों का पीछा नहीं किया है इस लिहाज से पहले टेस्ट मैच में मेजबान वेस्ट इंडीज का पलड़ा भारी हो गया है।