पुल-ए-खुमारी । अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बागलान के ताला-ओ-बरफाक जिले में एक वॉलीबॉल मैदान को लक्ष्य बनाकर शुक्रवार को किये गये विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य घायल हो गये। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अब्दुल अहद बरफाकी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बरफाकी ने संवाद समिति शिन्हुआ से कहा, “ सैकड़ों की संख्या में दर्शक शुक्रवार शाम वॉलीबॉल मैच का आनंद ले रहे थे तभी विस्फोट हुआ जिसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये।” घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।
इस बीच, उत्तरी क्षेत्र के सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने बताया कि विस्फोट तालिबान के कब्जे वाले इलाके में शुक्रवार शाम को हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। तालिबानी आतंकवादियों ने अब तक हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।