Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jason Holder's double century, West Indies aims 628 for England - जैसन होल्डर का दोहरा शतक, विंडीज ने इंग्लैंड को दिया 628 का लक्ष्य - Sabguru News
होम Sports Cricket जैसन होल्डर का दोहरा शतक, विंडीज ने इंग्लैंड को दिया 628 का लक्ष्य

जैसन होल्डर का दोहरा शतक, विंडीज ने इंग्लैंड को दिया 628 का लक्ष्य

0
जैसन होल्डर का दोहरा शतक, विंडीज ने इंग्लैंड को दिया 628 का लक्ष्य
Jason Holder's double century, West Indies aims 628 for England
Jason Holder's double century, West Indies aims 628 for England
Jason Holder’s double century, West Indies aims 628 for England

बारबाडोस । कप्तान जैसन होल्डर (नाबाद 202) के ऐतिहासिक दोहरे शतक और शेन डावरिच (नाबाद 116) के शानदार शतक से वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को 628 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया।

इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोये 56 रन बना लिए हैं। स्टंप्स पर रोरी बर्न्स (39) और कीटन जेनिंग्स (11)क्रीज पर हैं। इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 572 रन बनाने हैं।

मेजबान टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया। विंडीज ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 415 रन पर घोषित की। विंडीज के कप्तान ने अपना पहला दोहरा शतक बनाया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास आठवें नंबर के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह तीसरा दोहरा शतक है मैच की दूसरी पारी में पहला दोहरा शतक है। यह विंडीज के किसी कप्तान का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।

होल्डर और डावरिच ने सातवें विकेट के लिए 295 रन की अविजित साझेदारी की जो टेस्ट इतिहास में सातवें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। होल्डर इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक बनाने वाले विंडीज के दूसरे कप्तान बन गए हैं। पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 375 और नाबाद 400 रन बनाये थे। होल्डर ने 229 गेंदों पर नाबाद 202 रन में 23 चौके और आठ छक्के लगाए जबकि डावरिच ने 224 गेंदों पर नाबाद 116 रन में 11 चौके और एक छक्का लगाया।