मदुरै। लोगों काे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कारगर पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां तमिलनाडु के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी और कहा कि केंद्र देश के सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मोदी ने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की उत्थान परियोजनाओं के तहत मदुरै के राजाजी मेडिकल कॉलेज, तंजावुर मेडिकल कॉलेज तथा तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज के सुपर-स्पेशियलिटी खंडों का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने एक पट्टिका का अनावरण कर एम्स के निर्माण की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. सी विजयभास्कर और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने श्री मोदी की अध्यक्षता में गत वर्ष 17 दिसंबर को मदुरै के थोप्पुर में एम्स निर्माण को स्वीकृति प्रदान की थी। बाद में वित्त वर्ष 2015-16 के केंद्रीय बजट में इस एम्स की स्थापना की घोषणा की गई।
इसके निर्माण, संचालन तथा रखरखाव पर पर कुल 1264 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। एम्स की पूरी लागत केंद्र सरकार वहन करेगी। इसका निर्माण 45 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है यानी यह सितंबर 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा।