अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग की ओर से रविवार को जयपुर रोड स्थित एक होटल में माता पिता सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी एवं ज्योत्सना जैन ने बताया कि हर साल की तरह क्लब के सदस्यों के माता पिता का सम्मान किया जाता है। इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए तथा युवाओं में माता पिता के प्रति आदर व सम्मान देने की भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।
क्लब सचिव लायन अशोक गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन विनयचंद सोगानी ने इस अवसर कहा कि बड़ों का सम्मान व इज्जत करना भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। आज की युवा पीढ़ी को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब अध्यक्ष लायन अनिल गर्ग ने किया। ध्वज वंदना लायन पुष्पा कुचलिया ने की।
कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल लायन ओएल दवे, मणिलाल गर्ग, सुधीर सोगानी, राधाकृष्ण अजमेरा का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर भारत के 70वें गणतंत्र दिवस पर सदस्यों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी गईं।
तिरंगा होउजी, देशभक्ति गीत, आज़ादी के तरानों से माहौल देशभक्ति से ओत प्रोत हो गया।लायन सुमन अग्रवाल, माधुरी गर्ग, शकुंतला मित्तल, इंदु टांक, हंसा अग्रवाल ने देशभक्ति के गीत पेश किए।
कार्यक्रम में लायन शिखा सोगानी, रेणु अजमेरा, बसंती गर्ग, लायन दीपक दोसी, लायन हनुमान गर्ग, चेतन शर्मा, रजनी गर्ग, गजेंद्र पंचोली, रश्मि शर्मा सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे। अंत मे लायन राजेन्द्र गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इनका हुआ सम्मान
किशनचंद प्रभा बंसल, विजयलक्ष्मी खेतावत, माणकचंद मंजुला बाडमेरी, भंवरीदेवी ठाढ़ा, नोरतीदेवी बंसल, शांतिदेवी दोसी।