अगरतला। त्रिपुरा के खोवाई और सोनमुरा इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान तीन पत्रकारों पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है जिससे मीडिया संस्थानों एवं पत्रकारों के बीच आक्रोश व्याप्त है।
खोवाई के पुलिस अधीक्षक कृष्णेंदु चक्रवर्ती ने बताया कि शहर में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले के एक गुट ने स्थानीय पत्रकार आशीष चक्रबर्ती के घर में घुसने का प्रयास किया था लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इस संबंध में किसी ने भी किसी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं की। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा पत्रकार और उनके घर की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
वहीं दूसरा मामला सेपाहीजाला जिले के मेलाघर में रविवार की शाम वरिष्ठ पत्रकार बिप्लव चक्रबोर्ती अपने निजी वाहन से सोनामुरा की तरफ जा रहे थे तभी संकरी सड़क पर सुरक्षा बल के वाहन से आगे निकलने की जगह मांगने पर वाहन के अंदर बैठे अज्ञात बदमाशों ने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गये।
तीसरी घटना स्थानीय इलाके की है जहा एक अन्य पत्रकार सादिक मिया सुरक्षा वाहन का पीछा किया जिसमें गांजे की बड़ी खेप को सुरक्षा वाहन में लादा जा रहा था। लेकिन गांजा लाद रहे बदमाशों ने अचानक उन्हें देख लिया और जंगल में ले जाकर उनकी पिटाई करने के बाद उन्हें गोली मारने की कोशिश भी की गई।
सिपाहीजला के पुलिस अधीक्षक जेएस मीणा ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। अगरतला प्रेस क्लब प्राधिकरण ने पत्रकारों पर हमले की निंदा की और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।