बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रात आठ बजे के बाद शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देशों के बावजूद बीकानेर में रात दस बजे बाद भी शराब की बिक्री करते पाए गए हैं।
कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने सोमवार रात दस बजे के बाद आकस्मिक निरीक्षण करने पर यह बात सामने आई हैं। गौतम की टीम लालगढ़ स्थित रोड़वेज बस स्टैण्ड के पास पहुंची और सामने एक दुकान पर 130 रुपए की शराब 150 रुपए में मिली।
इस पर कलेक्टर ने बीछवाल पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस भी आधा घण्टे देरी से पहुंची और कलेक्टर ने पुलिसकर्मियों को शराब की बोतलें देकर कहा कि आपके इलाके में दस बजे बाद भी शराब बिकती है। इसके बाद गौतम ने आठ बजे बाद शराब बेचने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि हाल में अशोक गहलोत ने प्रदेश में रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।