नई दिल्ली। कांग्रेस ने अयोध्या में विवादित स्थल के आसपास की अतिरिक्त अधिग्रहीत भूमि लौटाने के संबंध में सुप्रीमकोर्ट में दायर याचिका को भारतीय जनता पार्टी की चुनावी चाल करार दिया और कहा कि चुनाव सामने देखकर उसे अयोध्या की याद आती है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा चुनाव के समय अयोध्या मुद्दे पर सक्रिय हो जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिसे याचिका कह रही है वह अर्जी मात्र है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या मामला न्यायालय में है और न्यायालय को इस बारे में फैसला करना है लेकिन भाजपा को चुनाव सामने देखकर जताना होता है कि वह अयोध्या मसले को लेकर सक्रिय है।
गौतरलब है कि केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में आज एक याचिका दायर कर विवादित स्थल के आसपास की अधिग्रहीत गैर-विवादित 67 एकड़ जमीन मूल मालिकों को लौटाने की मांग की है। याचिका के अनुसार सरकार ने 1991 में विवादित स्थल के आस पास 67 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था जिसे उनके मालिकों को लौटा दिया जाना चाहिए।